प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गजानन तिवारी के नेतृत्व में दिया गया, अंतिम गार्ड ऑफ ऑनर । सेवादल यंग ब्रिगेड के सभी साथी पहुंचे अंतिम यात्रा में दी सलामी। उनके निज निवास पर और इटारसी के शांतिधाम श्मशान घाट पर डॉ महेश गिरोटिया एवम साई विद्या मंदिर स्कूल न्यास कॉलोनी के संचालक आलोक गिरोटिया के पूज्य पिताजी वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, 92 वर्षीय बाबूजी मूलचंद गिरोटिया के दुखद निधन पर सभी कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के पदाधिकारी नम आंखों से पहुंचे उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने। सभी ने गुलाब के पुष्प उनके पार्थिव शरीर पर चढ़ा कर उन्हें अंतिम विदाई दी। गजानन तिवारी ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देश के गौरव हैं और हमारे लिए सबसे बड़ी बात है कि जिले में कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे। आज वह अंतिम ऐसे स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी थे जिन्होंने 11 वर्ष की उम्र में देश प्रेम की भावना के साथ जेल भी चले गए और देश की आजादी में महान योगदान रहा। अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे शान्तिधाम खेड़ा के लिए निकाली गई।