ढीमरखेड़ा- फर्जी हाजिरी मामले में जनपद सीईओ ने जारी किया नोटिस ग्राम पंचायत इटौली का मामला जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत इटौली में तत्कालीन उप सरपंच एवं उनकी पत्नी की मनरेगा योजना के अंतर्गत बिना काम किए हाजिरी भर कर पैसे निकालने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा अधिकारियों से की गई थी मामले पर जनपद सीईओ विनोद पांडे के द्वारा ग्राम पंचायत सचिव शालिकग्राम तिवारी एवं रोजगार सहायक रोशनी तिवारी को नोटिस जारी कर दस्तावेजों के सहित जनपद कार्यालय में उपस्थित होने निर्देशित किया है उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत के इटौली के तत्कालीन उप सरपंच शशिकांत तिवारी एवं उनकी पत्नी ज्योति तिवारी की मनरेगा योजना के तहत फर्जी हाजिरी भर कर राशि आहरण करने के साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाए थे कि यह एक संपन्न व्यक्ति हैं इनके घरों में खुद नौकर कार्य करते हैं और इनके द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए बिना कार्य की हाजिरी भरवा कर राशि आयरन की है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी