प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ सभी प्रतियोगी ने बहुत ही सुन्दर भजन प्रस्तुत किये। दस लक्षण धर्म के पावन पर्व पर श्री तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय में नित्य प्रति विभिन्न प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। संयम धर्म पर भजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सभी प्रतियोगी ने बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी।मंडल की संयोजिका नीरजा फौजदार , राखी जैन एंव अर्चना जैन ने सभी प्रतियोगी के नाम लिखकर कार्यक्रम का संचालन किया।निर्णायक गण ने भजन के निर्णय दिये। पंडि़त प्रदीप जैन, धार्मिक शिक्षिका श्रीमति विधा बहन, मुकेश जैन एंव शिंगर आकाश जैन के निर्णय को सर्वोपरि माना गया। प्रथम स्थान पर निधी अजय जैन एंव दिव्यानी गिल्ला द्वितीय स्थान पर रही, गरिमा अजय जैन एंव आयुशी गिल्ला तृतीय स्थान पर अनुजा अंतिम जैन एंव रौनक गिल्ला रहीं। भजन में भाग लेने वाले प्रतियोगी राशि जैन , रागिनी जैन , इंद्रा डेरिया , विनिता डेरिया , नम्रता मंहत , रिधिमा मंहत , साधना जैन , निशा जैन , कोयना जैन , श्रैयॉंशी गिन्नी समैया , अर्चना जैन , अमिता मंहत , अनामिका जैन , निकिता जैन , संगीता डेरिया , नंदिनी मस्ते , प्रिया जैन , सारिका जैन , मनीषा जैन , श्वेता जैन आदि ने प्रस्तुति दी । आगे 11 सितम्बर को क्षमावाणी पर्व पर भी गाने का कार्यक्रम आयोजित होगा । आयोजन में श्री तारण तरण दिगम्बर जैन महा सभा के अध्यक्ष प्रभात गिल्ला, सचिन, डॉं प्रशॉंत जैन , सुभाष दिगम्बर , सुभाष गिल्ला , देवेन्द्र कुमार जैन , राकेश जैन , संदीप मंहत , अमित मस्ते , आशीष जैन , संयम जैन , संदीप जैन आदि समाज के बंधु उपस्थित थे ।