प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/श्रीमति दीपिका सूरी, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी पराग सेनी के निर्देशन में थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों में लगातार सफलताएं प्राप्त की जा रही है। दिनांक 04.09.2022 को फरियादी हरजीत सिंह कुरकंजा पिता चरण सिंह कुरकेजा उम्र 45 वर्ष निवासी पंजाबी मोहल्ला, इटारसी, जिला नर्मदापुरम ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट किया गया कि एल०आई०सी० आफिस के बाजू में यूथ बाइकर्स पंजाब साईकल स्टोर के नाम से दुकान संचालित है। जिसमे मेरी दुकान के ही कर्मचारी संदेही भोला कटारे एवं हनीफ मोहम्मद मुसलमान द्वारा दुकान के सामने से लगी हुई अलग-अलग कम्पनी व अलग-अलग कीमत की करीबन 20 साइकले जो करीबन 90 हजार रूपये की चोरी हुई है। शिकायत रिपोर्ट की जाँच पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक- 552/2022 धारा-379,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध की विवेचना के दौरान आडिट के पंजीयन एवं स्टाक मिलान से पता किया जाकर संदेहियों की पतारसी की जाकर आरोपी भोला कटारे पिता वचनलाल कटारे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कुलामंडी थाना देहात एवं हनीफ पिता बली मोहम्मद मुसलमान उम्र 55 वर्ष निवासी जाटव मोहल्ला बालागंज से 20 साइकले बरामद की जाकर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। इसी प्रकार दिनांक 04.09.2022 को फरियादी सिद्धार्थ पिता सुनील पाटिल उम्र 25 वर्ष निवासी गैस गोडाउन के पास, कोठी बाजार ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 02.09. 2022 को दोपहर में करीब 3.30 बजे मोरछली चौक के पास से पेशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक- MP05. MN 2398 को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक- 551 / 2022 धारा-379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना मुखवीर सीसीटीव्ही की मदद से आरोपी राजेन्द्र पिता महेन्द्र विश्वकर्मा निवासी पानी की टंकी के पास, ग्राम रायपुर थाना देहात के कब्जे से एक मोटर सायकल पेशन प्रो-कमौक MP05 MN-2398 कीमती करीबन 30 हजार रूपये की बरामद की जाकर आरोपी की गिरफतारी की जाने में सफलता प्राप्त की गई। कार्रवाई में मुख्य भूमिका निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरीक्षक सुनील ठाकुर, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र दुबे, सहा उ०नि० वीरेन्द्र शुक्ला, स उ नि लक्ष्मण अमोल्या. प्रधान आर -590 अजब सिंह, प्रधान आरक्षक 170 प्रेमसिंह कीर, प्रधान आर -322 शैलेन्द्र वर्मा, आरक्षक – 305 कपिल विश्वकर्मा, आरक्षक- 879 लोकश जाट, आरक्षक 769 राजेश चौहान, आरक्षक- 119 शैलेन्द्र यादव, आरक्षक चालक- 756 भागवत सिंह, प्रधान आरक्षक चालक 202 दुर्गेश सोनी, संतरी आरक्षक 567 गौरव तिवारी, प्रधान आरक्षक – 484 मनमोहन, महिला आरक्षक – 723 वर्षा शर्मा एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष से सीसीटीव्ही फुटेज प्रदायकर्ता उप निरीक्षक के०पी० गौर, आरक्षक 862 वैभव, आरक्षक मुकेश, आरक्षक चेतन एवं आरक्षक प्रशांत का विशेष योगदान ।