प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ )सिवनी मालवा) दिनांक 5 सितम्बर 2022 को शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम जनपद शिक्षा केन्द्र एवं एकलव्य फाऊंडेशन के संयुक्त प्रयास से जन शिक्षा चतरखेड़ा में आयोजत किया गया । इस कार्यक्रम बीआरसी सन्तोष कुमार शर्मा, संकुल प्राचार्य श्रीमती वन्दना मिश्रा, जनशिक्षक रोहित रघुवंशी, मनमोहन रघुवंशी, विनय शर्मा सहित 35 शिक्षक शामिल रहे। एकलव्य फाऊंडेशन से प्रियेश दीवान एवं शौर्या बरतरिया शामिल रहे । शिक्षकों को उपहार स्वरुप एकलव्य की पत्रिका चकमक संदर्भ, स्रोत वितरण की गई । इस अवसर पर बीआरसी सन्तोष कुमार शर्मा ने समाज में शिक्षकों की भूमिका बताते हुये कहा की राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिस प्रकार रास्ते पर चलकर मंजिल पार करते हैं। उसी तरह शिक्षक भी भविष्य का निर्माण करते है। प्राचार्य वन्दना मिश्रा ने शिक्षकों के कार्यों को एक दीप के समान बताया और कहा कि समाज में हर तरफ उजाला शिक्षा के माध्यम से ही हो सकता है। जिसमें शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।