कालापीपल(बबलू जायसवाल)प्रथम बार ग्राम पंचायत लसूड़ल्या पातला के द्वारा एकीकृत शा.मा.वि.लसूड़ल्या पातला में पदस्थ सभी शिक्षकों का व नवीन प्रा.वि.शेखपुर बोंगी के सभी शिक्षकों का तिलक व फूलमाला पहनाकर व केक खिलाकर सम्मान किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किये ।
सभी बच्चों को मिठाई वितरण भी किया गया।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच प्रतिनिधि गिरवरसिंह परमार,उपसरपंच प्रतिनिधि गजराज सिंह पुष्पकार,स्वछताग्राही, सम्मानीय सभी पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम मे समस्त विद्यालय परिवार के शिक्षक श्री शंकर सिंह जी परमार, मुकेश जायसवाल,गोविन्द विश्वकर्मा, अनुराधा परमार,दिनेश पगारिया, बबीता पाटीदार,मुकेश वरसेया, धनसिंह अहिरवार,परवीन अंसारी इत्यादि उपस्थित रहे।इस बार विद्यालय के बच्चों ने नई पहल करते हुए समस्त शिक्षकों को उपहार स्वरूप एक एक पौधे भेंट किए एवं अपने हाथों से बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड भी भेंट किए,विद्यालय के द्वारा आज छात्रा राशि विश्वकर्मा का जन्मदिन होने पर वह भी मनाया गया और अंत मे बच्चों उपहार स्वरूप होमवर्क बुक वितरित की गई। गाँव के युवा वर्ग एवं पूर्व छात्रों के सहयोग से कार्यक्रम आनंदमय रहा।