प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ नर्मदापुर युवा मंडल ने सोमवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस शिक्षक दिवस पर शहर के सभी स्कूलों व कॉलेज में गुरुजनों को “शिक्षा गौरव सम्मान” देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम संयोजक मनीष परदेशी ने बताया कि नर्मदापुर युवा मंडल के सदस्य शहर के सभी स्कूलों व कॉलेज में पहुँचे और शिक्षकों का सम्मान किया। इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के करीब एक हजार शिक्षकों का सम्मान तिलक लगाकर व सम्मान पत्र देकर किया गया। श्री परदेशी ने बताया कि शहर में यह पहला मौका है जब एक साथ सभी शैक्षणिक संस्थाओं में नर्मदापुर युवा मंडल के कार्यक्रम संयोजक व अतिथियों ने इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों का सम्मान किया हो।
*यहां हुआ गुरुजनों का सम्मान कार्यक्रम*
समेंरिटर्न्स स्कूल कार्यक्रम संयोजक सुंदरम अग्रवाल अतिथि भाजयुमो दीपक महालहा , प्रेरणा कान्वेंट संयोजक अकाश मीना अतिथि पं. दिनेश तिवारी , सरस्वती शिशु मंदिर संयोजक अनिल दुबे अतिथि सुरेंद्र गौर ,सेंट चाल्स संयोजक सौरभ मेहरा अतिथि रोहित गौर , पाणिनी संयोजक सुमित गौर अतिथि मनमोद सिंह राजपूत , एसएनजी राजेश रैकवार, अतिथि पत्रकार देवेंद्र अवधिया , कैरियर संयोजक उदित द्विवेदी अतिथि विनोद रावत , नर्मदा स्कूल संयोजक रुपेश राजपूत, अतिथि पार्षद निर्मला हंस राय , एक्सीलेंस स्कूल संयोजक अखिलेश निगम अतिथि नीरज बरगले , सनराइज संयोजक श्रीराम सगर अथिति राजकुमार तिवारी ,शांति निकेतन संयोजक राजू आसरे अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष डॉ. अखिलेश खंडेलवाल , सोना मेमोरियल संयोजक माखन मीना अतिथि जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष भरतसिंह राजपूत , सेंट पाल्स संयोजक अंकित सैनी अतिथि भाजपा महामंत्री प्रसन्ना हर्णे , एस मॉडल संयोजक वीरू पटवा, अतिथि सुश्री विजया कदम , साधु वासवाणी संयोजक दीपक हेमनानी, अतिथि अजय रतनानी , सम्राट अशोक संयोजक राज ध्यारे , दुर्गेश परमाल , अतिथि डॉ. बसंत जोशी , अनन्या ज्योति संयोजक दुर्गेश मिश्रा, अतिथि संतोष मीना , मेरी कॉन्वेंट संयोजक दुर्गेश सोनिया, अतिथि चित्रा शर्मा , शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय संयोजक दिव्या मेहरा, अतिथि विधायक प्रतिनिधि रजनी यादव , नर्मदापुरम पब्लिक संयोजक अमित महालहा, अतिथि पार्षद नरेंद्र पटेल , शा.स्कूल आईटीआई संयोजक मनीष परदेशी, अतिथि मजीत खान , कैम्पियन संयोजक रहमान खान, अतिथि कला मीना , ग्वालटोली स्कूल संयोजक कमलराव चव्हाण, अतिथि विमला नंदकिशोर यादव , अनूप पांडे , नर्मदा विद्या निकेतन संयोजक इमरान खान, अतिथि डॉ. उमेश सेठा , लाईफ केयर स्कूल संयोजक आशीष वर्मा , सत्यम फाउंडेशन हर्ष सराठे , नर्मदा महाविद्यालय में अथिति विधायक प्रतिनिधि दिनेश चौकसे व सांसद प्रतिनिधि मनीष परदेशी रहे।