प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान नर्मदापुरम जिले की विज्ञान शिक्षक सारिका घारू को प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार के कर कमलों से प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी, आयुक्त अभय वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने इस अवसर पर सारिका को बधाई दी। सम्मान प्राप्त होने के बाद सारिका ने जिला शिक्षा अधिकारी अरूण इंगले एवं अन्य अधिकारियों से भेंट कर इस उपलब्धि की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि सारिका घारू बच्चों और आमलोगों के बीच वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रचार-प्रसार के लिये विगत एक दशक से कार्यरत हैं। वे हायर सेकंडरी स्कूल सांडिया स्कूल में पदस्थ हैं।