प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ब्रह्माकुमारी संस्थान में आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विषय था” स्वर्णिम भारत बनाने में शिक्षकों की भूमिका” विषय पर ब्रह्मा कुमारी सुनीता एवं माउंट आबू से आए हुए छोटेलाल भाई ने अपने वक्तव्य रखें। जिसमें सभी टीचर्स को यह संदेश दिया कि आज की शिक्षा मूल्य हीन हो गई है, आवश्यकता है हम सबको मिलकर इस को मूल्यवान बनाने की, हम सभी टेंशन फ्री होकर जीवन को सकारात्मक बना कर मूल्य भरी शिक्षा देंगे तो बच्चों को मूल्यवान बना सकेंगे , हम मूल्यवान होंगे तो हमारा समाज और देश मूल्यवान होगा। हमारे बच्चे मूल्य आधारित शिक्षा को लेकर के बढ़ेंगे तो समाज को नई दिशा दे सकेंगे। कार्यक्रम में रेवांचल स्कूल , सेमी रिटर्न स्कूल, शासकीय हाई स्कूल रसूलिया, पाणिनि स्कूल , ओम साईं किड्स टेंपल, अनन्या ज्योति स्कूल , श्री साईं इंग्लिश मीडियम स्कूल इन सभी स्कूल के शिक्षकों एवं प्रिंसिपल्स ने भाग लिया , संस्थान की ओर से सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया एवं ब्रह्मा भोजन कराया गया।