प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/(इटारसी) शिक्षक दिवस पर राज्य शिक्षक संघ ब्लॉक केसला ने जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती सुषमा मौर्य के नेतृत्व में अपनी प्रमुख मांगों के लिए एसडीएम इटारसी मदन सिंह रघुवंशी को शाम 5 बजे ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख मांगे है। अंशदाई पेंशन को बंद करके पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए। शिक्षक दिवस के शिक्षक दिवस की 1 दिन पूर्व राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव के किए गए निलंबन को बहाल किया जाए ।नियुक्ति दिनांक से शिक्षकों को वरिष्ठता का लाभ दिया जाए। क्रमोन्नति पर लगी रोक को हटाए जाए। क्रमोन्नत शिक्षकों को जल्द से जल्द पदनाम दिया जाए। पदोन्नति का लाभ दिया जाए। नवनियुक्त शिक्षकों को पूर्ण वेतन दिया जाए। शिक्षकों को बीएलओ एवं गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए। छठवें वेतनमान और सातवें वेतनमान की विसंगति को दूर किया जाए।अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में संशोधन कर अनुकंपा नियुक्ति दी जाए आदि 15 मांगों पर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते समय शिव कुमार द्विवेदी, अनिल गालर, अनिल तोमर, अमित तिवारी, कमलेश चौधरी, देवेंद्र मेहरा, बैनी सिंह, जुबेर कुरेशी, महेश यादव , घनश्याम चौकसे, संजय दुबे , सुनील चौरे, सीमा धुर्वे, मणि तिवारी, सुनीता मेहरा, ज्योति कामले, संगीता खाड़े, संजय दुबे, राखी कंथेले, लीला तायडे, संगीता गडवाल, आशा मुरई, निर्मला महतो, अर्चना जोसेफ आदि सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए।