मुकेश कुमार राय बान्दरी
बान्दरी । सोमवार को मालथौन के ग्राम खिरियाकलां में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निराकरण और सरकार की योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंचे, आप लाभ ले सकें इसलिए इस जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खिरियाकलां, पातीखेड़ा, देवपुरा और सेमरालोधी पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पहले आपने देखा होगा कि मालथौन विकास की दृष्टि से बहुत पिछड़ा था, मंत्री भूपेन्द्र भैया के प्रयासों से आज क्षेत्र की तस्वीर बिल्कुल बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि जैसी सुविधाएं शहरों में मिलतीं हैं जैसा विकास शहरों में होता है, वैसी सुविधाएं और विकास मंत्री भूपेन्द्र भैया खुरई विधानसभा के ग्रामों में करा रहे हैं।
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां भी आपको विकास की जरूरत लग रही है वहां मंत्री भूपेन्द्र भैया को अवगत कराएं। विकास कार्यों में कहीं कमी नहीं आनी चाहिए, शहरों वाली सुविधाएं भी गांव में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के आवास नहीं हैं उनके नाम सूची में जुड़वाएं जिससे उनको आवास योजना का लाभ मिल सके। जिन किसानों के पास कुआं नहीं हैं उनको कपिलधारा योजना के माध्यम से कुएं स्वीकृत कराएं, जहां तालाब की जरूरत है वहां तालाब बनवाने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि सवा साल की कांग्रेस सरकार में विकास के कुछ काम नहीं हुए। जब केंद्र में कांग्रेस का शासन था तो 5 साल में एक दो कुटीर आतीं थीं। श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अब अकेले मालथौन क्षेत्र में अनेकों आवास स्वीकृत हो चुके है। सवा साल की कांग्रेस सरकार ने किसानों को धोखा दिया था, आज कांग्रेस सरकार की वजह से हजारों किसान बैंक डिफॉल्टर घोषित हो गए हैं।
खिरियाकलां में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में ग्राम पंचायत खिरियाकलां, पातीखेड़ा, देवपुरा और सेमरालोधी पंचायत के लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह के समक्ष रखीं। कई समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने शेष समस्याओं को शीघ्र निराकृत करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर पशु चिकित्सा, उद्यानिकी, व्यापार एवं उद्योग, सहकारिता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, किसान कल्याण, जल संसाधन, विद्युत, शिक्षा एवं राजस्व विभागों के अधिकारीगण, जनपद पंचायत मालथौन का अमला, एसडीएम मालथौन, शासन के अनेक अधिकारीगण, पटवारी, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।
खिरियाकलां में 63 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन
छात्रों के लिए बनेगा प्रतीक्षालय
ग्राम पंचायत खिरियाकलां में जन समस्या निवारण शिविर के दौरान मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें ग्राम खिरियिाकलां में 20 लाख की लागत से पंचायत भवन और 8 लाख की लागत से सीसी मार्ग का भूमिपूजन, ग्राम बम्होरीलाल में 19 लाख की लागत से सीसी मार्ग और 16 लाख की लागत से ग्राम चारोदा में सीसी मार्ग एवं नाली निर्माण का भूमिपूजन किया।
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने सरपंच से आग्रह किया कि खिरियाकलां स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को आवागमन में समस्या होती है तो वहां होने वाले विकास कार्यों को प्राथमिकता से और शीघ्र कराएं। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने विधायक निधि से खिरियाकलां में छात्रों के लिए प्रतीक्षालय बनवाने का आश्वासन दिया।
———————
क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली
मालथौन। भाजपा की रीति-नीति और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम चारोदा के राजाबाबू परमार ने अपने अनेक साथियों के साथ मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली है। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि भाजपा की विकास परक नीतियों और मंत्री भूपेन्द्र भैया के द्वारा लगातार क्षेत्र में चल रहे विकास से प्रभावित होकर अच्छे लोग दूसरी पार्टियां छोड़ भाजपा में आ रहे हैं।
भाजपा मंडल मालथौन के सेक्टर प्रभारी जगपाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने सभी नवागत कार्यकर्ताओं को भाजपा का गमछा पहनाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बड़े राजाजू बुंदेला, वकील सिंह बुंदेला, सर्वेश सिंह राजपूत, धीरत सिंह राजपूत, राजेश जैन, कैलाश कुशवाहा, अनुज राजपूत, कृष्णपाल राजपूत, कनई अहिरवार, बबलू बंसल सहित अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है।