प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में आज दिनांक 05. 09.2022 को उच्च शिक्षा विभाग एवं फाइव बटालियन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना निर्देशानुसार प्राचार्य के मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन के साथ किया गया। इसके पश्चात छात्राओं ने महाविद्यालय की की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन का शॉल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ के साथ सम्मान किया। इसके पश्चात महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गणों का तिलक लगाकर श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने बताया कि शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है एवं उन्होंने कई क्षमताओं में अपने देश की सेवा की है। लेकिन सबसे बढ़कर वह एक महान शिक्षक थे। जिनसे हम सभी ने सीखा है। एक महान दार्शनिक, एक महान शिक्षाविद और एक महान मानवतावादी को अपने राष्ट्रपति के रूप में रखना भारत का विशिष्ट विशेषाधिकार है। यह अपने आप में उस तरह के लोगों को दर्शाता है जिनका हम सम्मान और सम्मान करते हैं। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा कविता पाठ एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया एनसीसी रांची में इंच वन टीच वन रीच वन के अंतर्गत शिक्षकों के सम्मान में कविता पाठ किया एनएसएस की स्वयंसेवी कुमारी अंशिका कुमारी पूजा कुमारी दीप्ति ने अपनी शिक्षकों के सम्मान में गीत एवं स्वरचित कविताओं का पाठ किया।
इस अवसर पर डॉ किरण पगारे, डॉ पुष्पा दुबे, वर्षाचौधरी, डॉ श्रीकांत दुबे, डॉ. अरुण सिकरवार डॉ. कंचन ठाकुर, डॉ. रामबाबू मेहर, डॉ. संगीता अहिरवार, डॉ रश्मि श्रीवास्तव, एनएसएस अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने डॉ. रीना मालवीय एनसीसी प्रभारी डॉ संगीता पारे श्वेता वर्मा, डॉ. आर.बी शाह, डॉ श्रुति गोखले, डॉ. सीएस राज डॉ.प्रेमकांत कटंगकार, डॉ दीपक अहिरवार, डॉ रागिनी सिकरवार, रफीक अली, डॉ. कीर्ति दीक्षित, अंकिता तिवारी, सौम्या चौहान, दीपिका राजपूत, डॉ. अनिल रजक, श्रीमती शीतल मेहरा, राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवीकाएं एवं एनसीसी कैडेट्स बड़ी छात्राओं में छात्राएं उपस्थित रही।