प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ श्रीरामलीला समिति संयोजक प्रशांत मुन्नू दुबे ने जानकारी में बताया कि श्रीरामलीला महोत्सव की वार्षिक बैठक पं भवानीशंकर शर्मा , पं गिरिजाशंकर शर्मा के निवास पर सम्पन्न हुई । जिसमें सचिव योगेश्वर तिवारी द्वारा गत वर्ष 2021 -22 का आय व्यय का लेखा प्रस्तुत किया गया एवं समिति द्वारा आगामी 2022-2023 के महोत्सव के व्यय का निर्धारण किया गया। पात्र निर्देशक पं सुनील चौरे द्वारा महोत्सव के अंतर्गत होने वाली मंचन की लीलाओं की तिथिवार जानकारी दी गयी । महोत्सव में इस वर्ष लीलाओं का मंचन का शुभारंभ 20 सितम्बर से होगा और 8 अक्टूबर को हवन शांति के उपरांत समापन किया जाएगा । 20 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक कि लीलाओं का मंचन प्राचीन नर्मदा मंदिर के सामने सेठानीघाट पर मंचन होगा तथा श्रीराम -रावण युद्ध की लीलाओं की प्रस्तुति 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक दशहरा मैदान में की जावेगी । 6 सितम्बर को उत्तर भरत मिलाप और 7 अक्टूबर को श्रीरामराज्याभिषेक लीला की अंतिम प्रस्तुति सेठानीघाट पर होगी । 25 सितम्बर को नगर के प्रमुख मार्गों से भगवान श्रीरामजी की बारात निकाली जाएगी एवं 5 अक्टूबर को दशहरा मैदान में रावण वध की लीला एवं विजयादशमी पर्व मनाया जाएगा जिसमें समिति द्वारा रात्रि में जागरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा । बैठक के अंत में समिति के वरिष्ठ संगीतकार स्वर्गीय प्रह्लाद गायकवाड़ को श्रद्धाजंलि दी गयी । श्रीरामलीला समिति की वार्षिक बैठक में पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष पं भवानीशंकर शर्मा , श्रीरामलीला समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पं गिरिजाशंकर शर्मा , नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव , समिति के उपाध्यक्ष महेंद्र चौकसे , जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे , पं गोपाल खड्डर , राकेश फौजदार , नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा , बी के चौहान , नरेंद्र पटेल , सुरेश गुप्ता , राजेश अत्रे , श्रीनारायण खंडेलवाल , महेंद्र यादव ,अजय सैनी , पूनम मेषकर , अनोखी राजोरिया , अर्पित मालवीय , रोहित गौर एवं गणमान्य पार्षदगण सहित नगर के सभी धर्मालु जन उपस्थित हुये ।