रिपोर्टर पुष्पेंद्र कुशवाहा
मैहर – डेल्हा में नही थम रहा उल्टी दस्त का कहर,पूर्व में हुई मौत के परिवार के दो लोग फिर हुए बीमार, दोनों बीमारों को मैंहर सिविल अस्पताल भेजा गया है , लक्षमण कोल और राजनिया कोल अस्पताल में भर्ती, पूर्व में हुए मृतिका के दादा और दादी की है हालात खराब, दोनों का इलाज जारी , डेल्हा सरपंच अभिषेक जैसवाल के द्वारा बीमारों को लाया गया अस्पताल*