बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में चिंतन बैठक को लेकर चर्चा हुई। बीजेपी की चिंतन बैठक अमरकंटक में हो सकती है। पार्टी नवंबर से पहले चिंतन बैठक कर सकती है। इसमें पार्टी आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय करेगी। पार्टी का फोकस केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिलाने पर है। इसके लिए प्रयास भी तेज किए जा रहे है। बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव बोले कि सेवा कार्य ही सत्ता दिलाएंगे।
18 जिलाध्यक्षों पर लटकी तलवार
बैठक में नगर निगम में चुनाव हारने, गुटबाजी और पार्टी विरोधी काम करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने चुनाव हारने वाली जगहों के जिला अध्यक्षों को हटाने की बात कही। बीजेपी 7 नगर निगम हारी है। इसके अलावा नगर पालिका और नगर परिषद में भी कई जगह अध्यक्ष नहीं बनवा पाई। कुछ जगह पर को फीडबैक ठीक नहीं मिला है। वहीं, समन्वय के साथ काम नहीं करने वाले ऐसे 18 जिला अध्यक्षों को हटाने की कार्रवाई कर सकती है।