वास्तु शास्त्र को घर की पॉजिटिव एनर्जी से जोड़ा जाता है। इसके सही इस्तेमाल से घर की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाई जा सकती है और नकारात्मक ऊर्जा को कम किया जा सकता है। इससे घर का माहौल शांत रहता है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। कुछ घरेलू चीजों के इस्तेमाल से ही आप अपने घर की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकते हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक नकारात्मक ऊर्जा जीवन में कई तरह की परेशानियां लेकर आती है और घर में हमेशा तनाव का माहौल रहता है। इसलिए वास्तु के आसान उपायों को अपनाने में संकोच नहीं करना चाहिए। जैसा कि आप जानते हैं, फिटकरी में औषधीय और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। साथ ही ये ज्याा महंगा भी नहीं होता है। लेकिन इस फिटकरी के इन उपायों से आपको बड़ी से बड़ी परेशानी से मुक्ति मिल सकती है। आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह फिटकिरी के प्रयोग से घर के वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है।
कैसे दूर करें घर का वास्तु दोष
घर के किसी कोने में एक कटोरी में कुछ फिटकिरी के टुकड़े रख दें। ध्यान रहे कि ये ऐसी जगह हो, जहां किसी की आसानी से नजर ना पड़े। धीरे-धीरे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगेगी।
अगर बहुत प्रयास के बाद भी आपको रोजगार या कारोबार में कामयाबी नहीं मिल रही हो, तो एक काले कपड़े में फिटकरी का टुकड़ा बांध लें और इसे घर या दुकान के मुख्य गेट पर लटका दें।
अगर घर के लोगों की सेहत अक्सर खराब रहती है, तो ये वास्तु दोष की वजह से हो सकता है। इसे दूर करने के लिए फिटकरी वाले पानी से घर में पोंछा लगाएं।
अगर घर में अक्सर कलह-क्लेश रहता हो तो इसे दूर करने के लिए एक शीशे की प्लेट में फिटकरी रखें और हर महीने बदलते रहें।
वास्तु शास्त्र में दिशा और स्थान का विशेष महत्व होता है। घर में खिड़की और दरवाजे के आसपास फिटकरी का टुकड़ा रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है।
सूत्रो के अनुसार
इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी