प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/(भोपाल) विश्व हिन्दू परिषद के आयाम मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की बैठक सुंदर वन नर्सरी बैरागढ़ में आयोजित की गई। जिसमे नवीन कार्यकारणी की घोषणा हुई। जिसमे नर्मदापुरम शहर की सामज सेविका प्रगति शर्मा को दुर्गावाहिनी जिला सह संयोजिका बनाया गया। प्रगति पूर्व में दुर्गावाहिनी नगर संयोजिका भी रह चुकी हैं। उनके जिला सह संयोजिका बनने पर सभी शुभचिंतकों ने बधाई दी। प्रगति शर्मा ने बताया कि मुझे जो दायित्व दिया है उसे मैं बखूबी निभाऊंगी।