प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (इटारसी) दो दिन पहले हुए करणी सेना के रोहित राजपूत की हत्या के बाद पुलिस हुई सतर्क। आपको बता दें कि इटारसी में अक्सर गुंडागर्दी का माहौल बना रहता है । बीते माह में कुछ चाकूबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं। थाना प्रभारी राम स्नेही चौहान ने नागरिकों और व्यापारियों से आग्रह किया कि वह अपने प्रतिष्ठान रात 11:00 बजे तक ठीक ही खोले रखें।
रात 11:00 बजे के बाद अगर कोई घूमता पाया गया तो उससे उचित पूछताछ की जाएंगी एवं उचित कारण ना बताने पर पुलिस अपनी कार्यवाही करेगी। पुलिस ने प्रशासन की मदद से हत्या के आरोपी के पट्टे से बाहर बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया जिससे अपराधियों के हौसले टूट जायेंगे। आज बाजार को व्यवस्थित करने के लिए ऑटो एवं ठेले वाले फल विक्रेताओं को समझाइश दी एवं दोपहिया वाहनों पर चालानी कार्यवाही भी की गई।