प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/आज दिनॉंक 3 सितम्बर को श्री तारण तरण चित्यालय में प्रशन मंच का आयोजन अखिल भारतीय महिला परिषद एंव तारण चेतना मंडल की ओर से आयेजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ
समाज सेवी एंव घार्मिक शिक्षिका श्रीमति विधा एवम धार्मिक शिक्षिका श्रीमति राखी जैन द्वारा बच्चों से प्रशन पूछे गये । पंडि़त प्रदीप के कर कमलों से प्रत्येक बच्चें को पुरूस्कार दिया गया। तारण चेतना मंडल की संयोजक नीरजा फौजदार एंव अर्चना जैन ने सभी बच्चों के नाम लिखे ताकि उन सबको क्षमावाणी पर पुन: पुरूस्कृत किया जायेगा। 4 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चों ने बहुत सुन्दर उत्तर दिये जे क्रमशः इस प्रकार है। ज्ञानवी गिल्ला , आरवी जैन , पाखी जैन , सुविधि गिल्ला , आरव जैन , पंखुड़ी जैन , मोक्षा जैन , ईशान जैन , कुहू जैन , अंश जैन , जयम जैन ,सिवांश जैन , ईशिता जैन , दीक्षा जैन , शौर्य फौजदार , नित्यम जैन , अर्नव जैन , अर्थव जैन , अविरल जैन ,
इनके साथ 10 वर्ष से बड़े बच्चों से भी प्रशन पूछे गये जो क्रमशः इस प्रकार थे अविधि गिल्ला , हिमान्शी जैन , सिद्दी जैन , दिव्यॉंग दिगम्बर , अनमोल जैन , सौर्य जैन , काव्य जैन , अस्मित जैन , गौरव जैन , छवि जैन , गरिमा जैन , प्रगति जैन , विधान जैन , तोषू दिगम्बर आदि बच्चों ने प्रशनों के बहुत सुन्दर उत्तर दिये आयोजक के साथ श्री तारण तारण दिगम्बर जैन महा सभा के सचिव डॉं प्रशॉंत जैन , अजय जैन एंव अनेक समाज के बंधु भी उपस्थित थे।