प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ ग्राम पंचायत सैल के नव युवाओं ने अपने ग्राम के सरपंच नीलेश गौर के साथ थाना परिसर में जाकर स्थित हनुमान जी मंदिर परिसर में त्रिदेव, बरगद, पीपल, आंवला के ब्रक्ष लगाए । मंदिर की साफ सफाई कर पर्यावरण को स्वस्थ लगने रखने के लिए वृक्ष लगाएं जिससे संदेश सारे देशवासियों तक पहुंचे और सभी लोग अपने अपने आस पास स्थित सभी धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई रख वृक्ष लगाएं ताकि वृक्ष से पर्यावरण शुद्ध रहे और हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके। डोलरिया थाना प्रभारी उमाशंकर यादव एवं ग्राम सेल के नवयुवक सरपंच नीलेश गौर, नवयुवक ओम गौर, नीरज दुबे, विवेक गौर, विक्रम, अभिषेक गौर , कार्तिक गौर, अखिलेश लोवंशी, हर्ष लोवंशी, अभिषेक गौर (पत्रकार) विश्वजीत गौर (पत्रकार) प्रवीण गौर अन्य साथी उपस्थित रहे।