प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/(इटारसी) कल रात चाकू से हुए हमले में 2 सीसी लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, उसी तर्ज पर आज प्रशासन पहुँचा भाट मोहल्ला हत्या के आरोपी अंकित भाट के मकान पर। अवैध मकान का हिस्सा जेसीबी के पंजे से गिराया गया। मौके पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, तहसीलदार राजीव कहार, टीआई रामस्नेही चौहान, पुलिस बल और राजस्व की टीम मौजूद रही। आपको बता दें कि इटारसी में गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है कि 1 महीने में लगभग 7 चाकू मारने की घटनाएं घट चुकी हैं। हत्या कांड के तीनों आरोपियों को पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर लिया था और आज सुबह तीनों को मेडिकल कराने पैदल जुलूस के साथ लेकर गए। जिससे जनता भी देख ले कि अपराधियों अपराधी कोई भी हो वह अपराध करके बच नहीं सकता।