प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/जिले के इटारसी में गत रात्रि चाकू के हमले से हुई हत्या के प्रकरण में पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी इटारसी राम सनेही चौहान ने बताया कि प्रकरण में फरियादी गजेंद्र पटेल की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307, 294, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया हैं। बताया गया कि घटना में निवासी पुरानी इटारसी रोहित पिता रविशंकर राजपूत उम्र 23 साल की इलाज के दौरान दयाल अस्पताल में मृत्यु हो गई है। दूसरा पीड़ित फरियादी गजेंद्र पटेल दयाल अस्पताल में उपचाररत है। डॉक्टर द्वारा उसे खतरे से बाहर बताया गया है। थाना प्रभारी इटारसी ने बताया कि अपराध में तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर उनके घर तथा रिश्तेदार एवं संभावित स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई।उन्होंने बताया कि प्रकरण के सभी तीन आरोपी इटारसी के अंकित भाट पिता उम्र 21 वर्ष, रानू उर्फ राहुल राजपूत उम्र 27 वर्ष , अमन उर्फ इसूमालवीय उम्र 25 वर्ष को पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।