प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट यूजी-2022 परीक्षा 4 सितम्बर 2022 को नर्मदापुरम में स्थापित परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। अपर कलेक्टर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि तपोभूमि कुलामड़ी रोड नर्मदापुरम में स्थित स्प्रिंगडेल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में उक्त परीक्षा 4 सितम्बर 2022 को दोपहर 2 बजे से सांय 5.20 बजे तक होगी। इस दौरान परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस बल रहेगा, परीक्षा केन्द्र पर कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए तहसीलदार नगर को कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है।