प्रदीप गुप्ता/ नर्मदा पुरम/ केंद्रीय विद्यालय एसपीएम में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज विद्यालय में पूरे विद्यालय में सैनिटाइजर का छिड़काव एवं बच्चों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती किरण शर्मा ने स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए स्वच्छ रहने का संदेश दिया। आज स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत क्रीड़ा प्रभारी एवं स्वच्छता प्रभारी अनुराग मिश्रा के नेतृत्व में बच्चों द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया एवं संकल्प लेकर नारे लगाए गए। स्वच्छता अभियान में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक, जे एन ठाकुर, संतोष पसरिजा, शेर सिंह राजपूत, राजेश सिंह , सब स्टॉफ गणेश खरे, दीपक लुटारे, महेश घावरी, रमेश मीना आदि उपस्थित थे।