प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ आज देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की बच्चियों ने फिर दिखा दिया है कि हम भी किसी से कम नहीं। शहर की बेटी सॉफ्ट टेनिस प्लेयर आध्या तिवारी ने थाईलैंड पटाया में आयोजित “आईएसटीएफ” वर्ल्ड सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप 2022 में वुमंस कैटेगरी में इंडिया के लिए गोल्ड मैडल सहित 5 मैडल जीते हैं। जो भारत के साथ मध्यप्रदेश और नर्मदापुरम जिले के लिए गौरव है। मैडल जीतने के बाद आध्या की घर वापसी पर भव्य भोपाल तिराहे पर स्वागत कर खुली जीप में सवार होकर पूरे शहर में घुमाया। बता दे कि आराध्या लगातार अपना प्रदर्शन करती हुई है देश के साथ-साथ विदेश में भी अपना परचम लहरा रही है। जिले की और भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी विवेक सागर ने भी हाकी में अपना और देश का रोशन किया था।