कटनी जिले की रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज एसडीएम प्रिया चंद्रावत ने स्वास्थ्य संबंधी राष्ट्रीय क्रमि मुक्ति दिवस मनाए जाने को लेकर जनपद स्तर की बैठक ली, जिसमें आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी, शिक्षा विभाग, बी आर सी और बी ई ओ की उपस्थिति मैं स्वास्थ्य संबंधित चर्चा करते हुए दिशा निर्देश दिए । एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 13 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा । जिसमे बच्चों और किशोर-किशोरियों में कृमि के संक्रमण से मानसिक और शारीरिक विकास बाधित न हो ।और बच्चे कुपोषण और एनीमिया का शिकार न हो सके । जिसके लिए 19 साल तक के बालक-बालिकाओं को कृमि से मुक्ति एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।
दवा सेवन कराने से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। स्वास्थ्य और पोषण में सुधार होता है।तथा एनीमिया जैसी बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकेगा ।
साथ ही 18 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की भी तैयारियां जोरों से चल रही हैं ।
हरिशंकर बेन