सिलौंडी में विगत रात 10 बजे से लाइट गुल है । जिससे कारण आम आदमी बहुत बहुत परेशान है । लोगों के मोबाइल डिस्चार्ज हो चुके है । लोगों का गर्मी के कारण स्वास्थ्य खराब हो रहा है आज पूरा दिन लोग आटा पीसने के लिये ,फोटो कॉपी करने के लिये भटकते रहे है । लाइट गुल होने से पूरे गांव के नल नही चलें । लोग गर्मी के कारण बहुत बहुत परेशान है बिजली विभाग से कोई भी संतोषजनक जवाब नही मिला है । लोगों की पूरी दिनचर्या लाइट गुल होने से अस्त व्यस्त हो गई है खबर लिखने जाने तक लाइट नही आई है । बिजली विभाग के जिम्मेदार लोग लोगों की परेशानियों को नही समझ रहे है ।