प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/श्री भक्ताम्बर जी का पाठ श्री तारण तरण दिगम्बर जैन मंदिर में पर्वराज पर्यूषण के उपलक्ष्य में किया गया। जिसमें तारण तारण दिगम्बर जैन समाज की समस्त बहनों के साथ अखिल भारतीय महिला परिषद एवम तारण चेतना मंडल की समस्त महिलाएं उपस्थित थी। सभी ने बहुत ही उत्साह पूर्वक श्री भक्तम्बर जी पाठ किया।
जिसमें तारण चेतना मंडल की संयोजक नीरजा फौजदार, अर्चना जैन एंव राखी जैन के साथ विधा , रजनी जैन , गीता जैन , संध्या मंहत , सुषमा दिगम्बर , सुमन जैन , उदयरानी जैन , गुणमाला जैन , विजयरानी जैन , शॉंति जैन , छाया जैन , अभिलाषा जैन , वर्षा जैन , उर्मिला जैन , इंद्रा डेरिया , आशा जैन , कामनी गिल्ला , रागनी जैन , श्वेता जैन , वर्षा जैन , संगीता डेरिया विधी जैन , खुश्वू मंहत , सारिका जैन , रेखा जैन , वीणा डेरिया , प्रमिला जैन , मंगला जैन , कल्पना जैन , राशि जैन , प्रीति मंहत , शीला जैन , प्रीति समैया , रौनक जैन , शारदा जैन , साधना जैन , शीला जैन , अनीता जैन , श्रैयाशी जैन , रानू जैन, प्राशू जैन आदि उपस्थित थे।