प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ पं. रामलाल शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा विकासखंड स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 के अंतर्गत 02 सितम्बर 2022 शुक्रवार को बुधवाड़ा स्थित एनईएस कालेज के बैडमिन्टन हाॅल एवं डाॅल्फिन स्पोर्ट एकेडमी में तैराकी एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की तैराकी एवं बेडमिन्टन प्रतियोगिता संपन्न हुई। तैराकी में विभिन्न शालाओं के 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं बैडमिन्टन में 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। एनईएस शिक्षा महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी रवि शंकर मिश्रा एवं पं. रामलाल शर्मा स्कूल के खेल शिक्षक प्रवीण मीना एवं कु. साधना रैकवार ने बताया कि तैराकी स्पर्धा में पं. रामलाल शर्मा सीबीएसई स्कूल बुधवाड़ा, कृष्णा कैरियर कान्वेंट स्कूल, सर्वाइट कन्वेंट स्कूल, स्प्रिंगडेल्स स्कूल शासकीय कन्या उमा विद्यालय जुमेराती, सोना मेमोरियल स्कूल, नालंदा पब्लिक स्कूल के बालक एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया। तैराकी में 50, 100, 200, 400 एवं 800, मीटर फ्री स्टाइल एवं 50, 100, 200, मीटर बटर फ्लाइ, ब्रेस्टस्ट्रोक बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं कराईं गई। बैडमिंटन स्पर्धा में पं. रामलाल शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुधवाडा, सरवाइट स्कूल, शासकीय कृषि उमा विद्यालय पवारखेड़ा, समेरिटंस स्कूल, सेंटपॉल स्कूल, वर्धमान पब्लिक स्कूल इटारसी, नर्मदा हायर सेकेंडरी स्कूल, गुरुनानक पब्लिक स्कूल, नर्मदावैली पब्लिक स्कूल, स्प्रिगडेल्स स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल इटारसी के अंडर 14, 17, एवं 19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस मौके पर पं. रामलाल शर्मा सीबीएसई के प्राचार्य सुनील शर्मा, पं. रामलाल शर्मा शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रिंस जैन, एनईएस शिक्षा महा विद्यालय की प्राचार्य डा. ज्योत्सना खरे विषेश रूप से मौजूद रहे। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में स्वपिल चैरसिया निर्णायक, तैराकी कोच सिद्धांत सहारे, लकी केवट, रवि भिसे, प्रेम अष्वारे, बैडमिंटन के सुमित बरमिया, धु्रव नागू, गौरव एवं चेतन आखरे का सहयोग रहा।
सभी विजेता प्रतिभागियों को मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नर्मदा शिक्षा समिति के प्रबंधक अरुण शर्मा, मप्र तैराकी संघ सचिव जय कुमार वर्मा ने बधाईयां देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।