राम वन पर गमन को लेकर सरकार की चिंता संदेह के दायरे में है ।इस मामले में मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी को पत्र लिखा है। पत्र मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित रामायणकालीन सिद्ध पहाड़ को सुरक्षित रखने व भगवान राम के त्रेतायुगीन स्मृतियों को संरक्षित करने हेतु वर्तमान में जारी खनन अनुमति प्रक्रिया को रोकने व इस स्थान को खनन मुक्त क्षेत्र घोषित करने और चित्रकूट क्षेत्र का विकास अयोध्या के तर्ज पर किए जाने की मांग की गई है।