बलौदा बाजार प्रगतिशील छग सतनामी समाज जिला बलौदा बाजार के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष आनंद घृतलहरे उपाध्यक्ष रेमण्ड अनंत, बी एल दिवाकर,महिला उपाध्यक्ष दशोदा जांगड़े, सचिव दीपक घृतलहरे, कोषाध्यक्ष शान्ति लाल पात्रे,कार्यकारिणी सदस्य साय ने जिला भर के अपने समर्थको सहित प्रदेश पदाधिकारी की उपस्थिति में विजय रैली निकाल कर आभार प्रदर्शन किया।50 से अधिक वाहनों के काफ़िला व डिजे तथा आतिशबाजी के साथ आभार रैली महंत नैनदास स्मृति स्थल बलौदा बाजार से प्रारंभ होकर इंदिरा कॉलोनी, पुरानी बस्ती में स्वागत किया गया। बाबा साहेब अम्बेडकर चौक पहुँच कर जिला अध्यक्ष आनंद घृतलहरे व पदाधिकारियो ने बाबा साहब अम्बेडकर के आदम कद प्रतिमा में बाबा साहब अमर रहे के जयकारे के साथ माल्यार्पण किया।इस अवसर पर अश्वनी बबलू त्रिवेन्द,नरेंद्र बंजारे,दिनेश लहरे,महेश घृतलहरे,देवेन्द बंजारे,उमा अनंत,जित्तु नवरंगे, बसंत जांगडेे, महेश बार्ले,कृष्णा जांगडे ,एम मनहर,सुरेन्द्र बंजारे जगमोहन घृतलहरे, बनवारी बार्वे,संतोष घृतलहरे धन्नी, सहित प्रमुख लोग उपस्थित थे। नगर भ्रमण पश्चात काफ़िला गिरौदपुरी के लिए प्रस्थान किया।लवन पहुंचने पर ब्लाक अध्यक्ष रामअवतार कुर्रे,देवीलाल बार्वे,प्रताप डहरिया,बनवारी बार्वे,मनेजर डहरिया,राजेश घृतलहरे संगीत कठोत्रे के नेतृत्व में लवन के सामाजिक प्रतिनिधि ने फूल मालाओ के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया।कसडोल के तिग्डा मे गुरु घासीदास चौक पर विनोद चेलक ,रामसागर कोशले अजय साण्डे के नेतृत्व में स्वागत किया गया।मँडवा पहुँचने पर प्रदेश के विभिन्न जिले से आएं प्रतिनिधियों सहित दिनेश लहरे,प्राण लहरे,अजय साण्डे,मोहन पुरेना सहित लोगो ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का स्वागत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए । गिरौदपुरी पहुँच कर सैकड़ों लोगो की उपस्थिति में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष आनंद घृतलहरे के व सभी पदाधिकारियो ने बाबा गुरु घासीदास जी के मुख्य मंदिर में पुजा अर्चना कर मत्था टेक आशीर्वाद लिए।जिला अध्यक्ष आनंद घृतलहरे ने उपस्थित संतसमाज को सहयोग मार्गदर्शन एवं ऐतिहासिक स्वागत सम्मान करने के लिए धन्यवाद सहित आभार व्यक्त करते हुए सबको साथ लेकर प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन समाज को संगठित करने तथा हक अधिकार के लिए मिलकर संघर्ष करने की बात की ।नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियो द्वारा सतनाम धर्मशाला मँडवा में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया था ।