रिपोर्टर प्रिया दुबे
दस्तयाब विधी विरूध्द बालक 07 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ के साथ संक्षिप्त विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण किस प्रकार है कि मुताबिक श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील कुमार जैन के आदेश से जिला कटनी में मादक पदार्थ के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 1/09/22 को थाना माधवनगर पुलिस को मादक पदार्थ गांजा की दस्तयाबी मे सफलता प्राप्त हुई श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केडिया के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय प्रताप सिंह के दिशानिर्देशन थाना माधव नगर प्रभारी श्री विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा चौकी प्रभारी निवार उप निरीअनिल काकडे को हमराह स्टाफ के मादक पदार्थ गाँजा की तलाश पतासाजी हेतु ईलाका रवाना किया गया था जो दिनांक 1/09/ 22 को दौरान भ्रमण के
धर्मकांटा के पास इमलिया की तरफ जाने वाली रोड के किनारे एक लड़का संदिग्ध हालत में बैग लिए खड़े दिखा जो भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम सुरजीत काल्पनिक मैं 17 साल बताया जिसके पास रखे बैग से 7 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांँजा कुल कीमत ₹75000 मिलने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
विशेष भूमिका :- थाना प्रभारी माधव नगर विजय कुमार विश्वकर्मा, उप निरीक्षक अनिल काकडे चौकी प्रभारी निवार ,प्रधान आरक्षक लालजी यादव ,आर 352 अरविंद कुशवाहा आर.158 आदर्श सिंह आर. 546 शिव कुमार सोनवानी की भूमिका रही