रिपोर्टर रामसिंह पवई
खाद की उपलब्धता का लिया जायजा
किसानों से की बात
पवई नगर सहित क्षेत्र में खरीफ की फसल के लिए किसानों को खाद की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर एसडीएम कुशल सिंह गौतम ने गुरुवार को नगर के मोहंद्रा मार्ग स्थित मां कलेही मंदिर परिसर के पास खाद विपणन एवं भंडारण गृह का निरीक्षण किया , इस दौरान उन्होंने गोदाम में यूरिया व डी ए पी खाद की उपलब्धता की मात्रा का जायजा लिया, साथ ही किसानों से चर्चा की किसानों को पर्याप्त मात्रा एवं सुगमता से खाद का वितरण किया जा रहा है | इस दौरान तहसीलदार ज्योति सिंह राजपूत कृषि विस्तार अधिकारी कुंज बिहारी विश्वकर्मा निलय सक्सैना भी मौजूद रही