रिपोर्टर प्रिया दुबे
कटनी । सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम, यंत्र इंडिया लिमिटेड (वायआईएल) मुख्यालय, नागपुर के डायरेक्टर/एचआर गुरूदत्ता रे सोमवार को एक दिनी प्रवास पर शहर के रक्षा प्रतिष्ठान आयुध निर्माणी पहुंचे। निर्माणी महाप्रबंधक बिस्वजीत प्रधान ने अगवानी करते हुए उनका स्वागत किया। इस दौरान निर्माणी के सभी अधिकारीगण और फेडरेशन, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारी, जेसीएम और कार्य समिति के सदस्य तथा स्टाफ और औद्योगिक कर्मचारी उपस्थित थे।
गुरूदत्ता रे, डायरेक्टर/एचआर ने उत्पादन अनुभागों तथा वर्क शाप का निरीक्षण करते हुए वहां की रक्षा उत्पादन, संचालन, गुणवत्ता नियंत्रण एवं अनुरक्षण गतिविधियों का गहनता से जायजा लिया । कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि “ परिश्रम, लगन और निष्ठा के साथ काम करें। बढ़े हुए निर्यात आदेशों की आपूर्ति हेतु तैयार रहें और उत्पादन में गुणता के उच्चतर मानकों को बनाए रखें। ” निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्माल आर्म्स के ब्रास कप के निर्यात लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए संवर्धित उत्पादन क्षमता के प्लांट को करीब से देखा । डायरेक्टर/एचआर ने आयुध निर्माणी कटनी द्वारा आत्म निर्भरता की पहल के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि फैक्टरी द्वारा अधोसंरचना, उत्पादन क्षमता और कार्य दक्षता का बेहतर इस्तेमाल किया जा रहा है।”
इसके अलावा, वरि॰ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में गुरूदत्ता रे, डायरेक्टर/एचआर ने प्रशासकीय कार्यों और औद्योगिक संबंधों इत्यादि मामलों की समीक्षा की और सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि गैर-रक्षा क्षेत्र की ओर भी ध्यान देने की बेहद जरूरत है जहां इलेक्ट्रीकल इंड्स्ट्री के लिए हम आक्सीजन रहित कापर उत्पादों के निर्माण पर कार्य करें । रक्षा उत्पादन के कार्य क्षेत्र में नई अत्याधुनिक तकनीक अपनाए, इसमें सबसे अहम बात यह होगी कि मांग अनुसार ग्लोबल सप्लाई चैन के उत्पादों के बीच वायआईएल के उत्पादों की कीमत प्रतिस्पर्धी होना चाहिए। ”