विद्युत विभाग की अव्यवस्थाओं से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
विद्युत विभाग की अर्थी निकालकर राम नाम सत्य की लगाए नारे।
रिपोर्टर–राकेश यादव देवरी
देवरी विकासखंड का एक ऐसा गांव है जो विगत 15 दिवसों से अंधकार में डूबा हुआ है।
हम बात कर रहे हैं देवरी विकासखंड के ग्राम पंचायत इम्झिरा की जहां के ग्रामीण विद्युत सप्लाई बाधित होने से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं बिजली की समस्या से जूझ रहा उक्त गांव देवरी मुख्यालय से करीब 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते उक्त ग्राम के ग्राम वासी विगत 15 दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दिनों हुई तेज बारिश आंधी तूफान की वजह से गांव गांव की विद्युत सप्लाई व्यवस्था बंद हो गई थी जिसे विभाग द्वारा आज दिनांक तक सुधार कार्य नहीं किया गया जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा देवरी मुख्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए विद्युत विभाग की अर्थी भी निकाली।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत इम्झिरा के ग्रामीणों ने विद्युत की उक्त समस्या को लेकर आज सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली से देवरी पहुंचे और देवरी के मानिकचंद पेट्रोल पंप चौराहा से विद्युत विभाग की अर्थी निकालकर विद्युत कार्यालय पहुंचे जहां जमकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग पहुंचे ग्रामीणों को जब कार्यालय में विद्युत अधिकारी नहीं मिले तो तमाम ग्रामवासी राजस्व कार्यालय पहुंचे जहां तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया बाद में मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारी और तहसीलदार ने शीघ्र ही लाइट चालू कराने का आश्वासन दिया।