आज सुबह से जिला मुख्यालय पर हुई तेज बारिश से शहर में कई जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई शहर के पाला बाजार,कारगिल चौराहा, अंजड़ मार्ग,कोर्ट चौराहा सहित कई जगह पर जलभराव देखने को मिला वन्ही शहर के मुख्य नाले के तेज बहाव में एक मारुति वैन बह कर चली गई हालांकि कुछ दूर जाकर एक पिलर पर वैन अटक गई जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया वही शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया स्थानीय रहवासियों का कहना है कि बारिश का पानी घरों में घुसा यह कोई पहली बार नहीं हुवा इसके पहले भी बारिश में कई बार घरों में पानी घुस चुका है जिसको लेकर नगरपालिका से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत की गई लेकिन इसका कोई नतीजा या हल नहीं निकला वन्ही कोर्ट चौराहे पर ड्रेनेज लाइन चोक होने से बेसमेंट में बनी दुकानों में पानी घुस गया जिस कारण व्यापारियों को आर्थिक नुकसान भी हुवा है हालांकि नपा अध्यक्ष कहते नजर आ रहे है के उन्होंने शिकायत मिलते ही सभी को निर्देशित कर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए है लेकिन हकीकत देखा जाए तो आज जो हालात शहर के बने है वो नपा की लापरवाही के कारण ही बने है अगर नगर पालिका पहले ही व्यवस्थाए दुरुस्त कर लेती तो शहर के शायद हालात ये नही होते
*एम पी न्यूज कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट