जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने सीसी रोड और रंगमंच निर्माण वास्ते 96 लाख रूपयों की जारी की प्रशासनिक स्वीकृति
कटनी (14 नवंबर)- विधानसभा क्षेत्र विजयराघवगढ़ के विधायक श्री संजय पाठक और बड़वारा के विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह की अनुशंसा पर जनपद पंचायत क्षेत्र ढीमरखेड़ा और विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायतों में सीसी रोड और रंगमंच निर्माण के कार्य कराए जाएंगे। जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ और ढीमरखेड़ा में सीसी रोड और रंगमंच निर्माण के 16 कार्यों हेतु 96 लाख रूपयों की सशर्त प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। प्रशासनिक स्वीकृतियां आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग भोपाल,मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत सक्षम अधिकारी सहायक यंत्री की तकनीकी स्वीकृति के मुताबिक जारी की गई है। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने ,जिला योजना अधिकारी को कोषालय के ई पेमेंट द्वारा स्वीकृत राशि, निर्माण एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत को निर्गमित करने की अनुमति प्रदान की है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा अनुमति दिए जाने के फलस्वरुप ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के आवागमन की सुविधा के लिए आंतरिक मार्गों में सड़क निर्माण एवं सामुदायिक कार्यों हेतु रंगमंच निर्माण कराए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। निर्माण एवं विकास कार्यों के होने से नागरिकों को आने जाने की सुविधा सुगम होगी तथा कीचड़ और दलदल में चलने से निजात मिलेगी।
विजयराघवगढ़ की इन ग्राम पंचायतों में होंगे रंगमंच निर्माण के कार्य
जिला पंचायत सीईओ द्वारा जारी प्रशासनिक स्वीकृति आदेश के अनुसार जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत उबरा और मोहास में दो-दो लाख रुपए तथा सिजहरा और सिंगौड़ी में तीन-तीन लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृतियां रंगमंच निर्माण हेतु प्रदान की गई है। क्रियान्वयन एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत को अधिकृत किया गया है जिसे प्रथम किस्त की राशि के रूप में स्वीकृत राशि की आधी राशि प्रदान की जाएगी।
ढीमरखेड़ा में यहां होंगे सीसी रोड के कार्य
जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत क्षेत्र ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत मंगेली और सिमरिया में 5- 5 लाख रुपए और कटरिया में सात लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति सीसी रोड निर्माण हेतु जारी की है। इसी प्रकार ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत गोपालपुर, खमरिया बागरी, देवरी बिछिया, अंतर्वेद, खमतरा और देवरी मारवाड़ी (सीसी रोड हेतु छह लाख और रंगमंच निर्माण हेतु चार लाख) में 10-10 लाख रुपए, भटगवाँ में छह लाख रुपए सीसी रोड निर्माण हेतु एवं पहरूआ में तीन लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति रंगमंच निर्माण हेतु जारी की है।
क्रियान्वयन एजेंसी को स्वीकृत राशि की आधी राशि प्रथम किस्त के रूप में प्रदान की जाएगी। क्रियान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायतों द्वारा निर्धारित शर्तों के अधीन निर्माण कार्य कराए जाने एवं कार्य की प्रगति के आधार पर स्वीकृत राशि की शेष राशि प्रदान की जाएगी।