समय सीमा में समाधान कारक उत्तर प्राप्त नहीं होने पर होगी धारा 40 के अंतर्गत कार्रवाई
कटनी (8 नवंबर)- जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत सिंलोड़ी की सरपंच श्रीमती पंचो बाई को सांसद/ विधायक द्वारा प्रदान किए गए टैंकर के लापता होने के मामले में जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। एक टैंकर के लापता होने की खबर समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ द्वारा खंड पंचायत अधिकारी ढीमरखेड़ा द्वारा जांच करने पर पाया गया कि प्रदान किए गए पांच टैंकर में से चार टैंकर मौजूद है और एक टैंकर लापता है। जांच के दौरान ग्रामीणों द्वारा यह भी अवगत कराया गया की हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समय पर दिए जाने में लापरवाही बरती जा रही है। फलस्वरुप उदासीनता बरतने के कारण शासन की योजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन शासन की मंशा के अनुरूप समय सीमा में नहीं हो पा रहा है।
7 दिन में देना होगा जवाब
जिला पंचायत सीईओ द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब, सरपंच ग्राम पंचायत सिलौंडी द्वारा समक्ष में उपस्थित होकर 7 दिन के अंदर समय सीमा में देना होगा। प्रतिवाद समाधान कारक नहीं पाए जाने पर मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।