कृषि, सहकारिता,मत्स्य, उद्यानिकी, पशु सहित अन्य संबद्ध विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
कटनी (8 नवंबर)- प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने शुक्रवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में 11 नवंबर को कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में,खरीफ 2024 एवं रबी 2024- 25 की तैयारी हेतु होने वाली संभागीय बैठक के पूर्व रिव्यू बैठक ली। प्रभारी कलेक्टर ने कृषि,पशु, चिकित्सा, मत्स्य, सहकारिता, उद्यान, मंडी, लीड बैंक सहित अन्य विभाग के अधिकारियों से पीपीटी के द्वारा विभागीय लक्ष्य एवं उपलब्धियों की अपडेट जानकारी ली। बैठक के दौरान श्री गेमावत ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के मैदानी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में सुझाव मांगे एवं विस्तार से संवाद किया। जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने बेहतर कार्य योजना तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में कृषि एवं किसान कल्याणविभाग, पशु चिकित्सा, सहकारिता,उद्यानकी, मत्स्य, विपणन, एमपी एग्रो, लीड बैंक,मंडी एवं अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।