रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। श्री विद्या ललिताम्बा समिति के तत्वाधान एवं पूज्य गुरुदेव आचार्य पंडित सोमेश परसाई जी के सान्निध्य में आज से प्रारंभ हुए सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण के प्रथम दिन पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री सोमेश परसाई जी ने शिव भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जो शिवलिंग का निर्माण करता है वह शिव समान हो जाता है ।भगवान बड़े कृपालु हैं जो एक कदम भगवान की ओर बढ़ाता है भगवान उसकी तरफ दौड़े चले आते है ।
आचार्य श्री ने मन की चंचलता के विषय मे बताते हुए कहा कि मन की चंचलता समाप्त करना कठिन कार्य है क्योंकि आप तो केवल पूजा पाठ के समय ही एकाग्र होने का प्रयास करते है किंतु कई बार तो पूजा पाठ के समय भी मन इधर उधर लगा रहता है ।गीता में भगवान ने अर्जुन से कहा कि मन की चंचलता समाप्त करने का एक मात्र साधन अभ्यास ही है अभ्यास से ही मन पर नियंत्रण संभव है ।मन पर नियंत्रण और चित्त की शुद्धि के लिए हट योग ही साधन है।
तत्त्पश्चात आचार्य श्री ने कहा कि भगवान शिव को महादेव कहा जाता है वे देवो के भी देव है सारे नवग्रह उनके आधीन है ।केवल भगवान शिव में ही विधि का विधान मिटाने का सामर्थ्य है ।जो भी व्यक्ति भगवान शिव की पूजन आराधन करता है उसके कुंडली के प्रारब्ध के दोष समाप्त हो जाते हैं।तत्पश्चात आचार्य श्री ने कहा किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता होती है पहला सत्य संकल्प ,लोगों के मन मे संकल्प ही नही उठता ।इसके बाद सत्य संकल्प को पूरा करने के लिए सन्निष्ठ प्रयास ।प्रयास करना बड़ा कठिन है उसके लिए भी बिना भगवान की प्रेरणा के लोग आगे नही आते यदि आपके मन मे किसी धर्म कार्य मे सहभागी होने का मन हो तो समझ जाइये कि भगवत कृपा हो गई ।और तीसरा और सबसे महत्त्वपूर्ण है भगवत्कृपा क्योंकि यदि आपने सत्य संकल्प भी कर लिया सन्निष्ठ प्रयास भी कर लिए किन्तु यदि क्रम में भगवत्कृपा न आये तो भी कार्य सिद्ध नही होता।
गौ संरक्षण के संबंध में आचार्य श्री ने कहा कि आज लोगो के घर कार हो या ना हो लेकिन कार की जगह जरूर होती है लेकिन जिस गौ माता के सहारे वैतरणी पार करनी है उस गौ माता के लिए जगह नही है ।जो व्यक्ति देसी गौ माता के दर्शन कर के घर से निकलता है उसके सभी कार्य सिद्ध हो जाते है ।
कार्यक्रम का प्रारंभ आचार्य पंकज पाठक ,आचार्य घनश्याम शर्मा , आचार्य हरिओम मिश्रा एवं पंडित दीपक दुबे के नेतृत्व में स्वतिवाचन से हुआ ततपश्चात गौमाता का पूजन किया गया इसके पश्चात वैदिक विद्वानों द्वारा गणेश अम्बिका पूजन मंडल आदि पूजन तथा रुद्र पाठ पाठ हुआ।तत्पश्चात समिति सदस्य श्री हंस राय जी,शक्ति सिंह रघुवंशी जी,राहुल सोलंकी जी ,विकास नारोलिया जी,विक्रांत चौकसे ,रोहित गौर,गौरव थापक जी ,डी एस दांगी,नंदकिशोर यादव जी ने मंडलादि,नान्दी श्राद्ध ,पुण्यावाचन,गौ माता आदि पूजन किये ।तत्पश्चात वैदिक ब्राह्मणों ने रुद्रपाठ किया एवं रुद्री निर्माण प्रारम्भ हुआ ।कार्यक्रम में आज कैम्पियन विद्यालय ,नर्मदा विद्या निकेतन ,एवं नर्मदा हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भी भारी संख्या में रुद्रियों का निर्माण किया
इसके पश्चात भगवान शिव का संगीतमय रुद्राभिषेक हुआ ।भगवान को नाना प्रकार के रसों से स्नान कराया गया ।दूध दही घी शहद शक्कर आदि से भगवान का अभिषेक हुआ ।भगवान की दिव्य भस्म आरती एवं महाआरती की गई ।
जेल बंदियों ने बनाई 25000 से ज्यादा रुद्रियाँ-
जेल बंदियों ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए 25000 रुद्रियाँ बनाई जिनको कार्यक्रम स्थल पर लाकर विधिवत पूजन अभिषेक किया गया ।
क्षत्रीय कुर्मी समाज ने उठाया कारसेवा जिम्मा –
आज प्रथम दिन कारसेवा का जिम्मा क्षत्रीय कुर्मी समाज ने उठाया ।साथ में गुरुदेव शिष्य मंडल के साथियों व पैरामाउंट क्लब ने पूजा सामग्री वितरण ,मिट्टी विरतण व भोजन व्यवस्था में कारसेवा की ।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया , नर्मदापुरम विधायक सीतासरन शर्मा ,कलेक्टर सोनिया मीना ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, जिला कुर्मी समाज के पदाधिकारीगण सुधीर गौर ,अनुराग गौर, शम्भूदयाल पटेल , चंद्रगोपाल मलैया , भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी ,विकास नारोलिया ,रोहित गौर ,मुन्ना यादव ,डॉ एल एन शर्मा , पूर्व प्राचार्य, वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत रघुवंशी ,महेश चौकसे ,विक्रांत चौकसे ,गौरव थापक, शैलेन्द्र कौरव, डीएस दांगी आदि उपस्थित हुए ।