कटनी।नगर निगम सीमांतर्गत नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं को दुरुस्त करने एवं विभागीय कार्यों को और अधिक बेहतर बनाने निगमायुक्त नीलेश दुबे ने आज दिनांक 7 नवंबर को निगम के विद्युत,वाहन एवं मुख्य स्टोर विभाग की समीक्षा बैठक ली।बैठक के दौरान श्री दुबे ने कुल विद्युत पोल,स्ट्रीट लाइट की संख्या,ऊर्जा दक्षता इत्यादि पर चर्चा करते हुए सभी की जानकारी ली जाकर शहर में पीर बाबा से लेकर चाका मैहर मुख्य मार्ग के सभी पोलों की एक भी लाइट बंद ना हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये साथ ही लाइट में टाइमर प्रकिया हेतु कार्यवाही करने भी अधिकारियों को निर्देशित किया।बैठक के अगले क्रम में श्री दुबे ने वाहन विभाग में कुल कितने वाहन है एवं उनकी कब कब सर्विसिंग एवं मरम्मत करायी गई है जानकारी ली जाकर सभी वाहनों की संपूर्ण जानकारी रखने एवं वाहनों को अल्टरनेटिव माह में एक बार सर्विस हेतु भेजने एवं रिपोर्ट लेते हुए सभी का रिकॉर्ड रखने विभागीय लिपिकों को निर्देशित किया।श्री दुबे ने मुख्य स्टोर एवं स्टेशनरी शाखा का सालाना व्यय,स्टाफ आवक जावक स्टॉक रजिस्टर एवं कितने उपकरण फर्नीचर इत्यादि है सभी की जानकारी लेते हुए सभी सामग्री का रिकॉर्ड संधारित करते हुए संपूर्ण जानकारी रखने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,प्र सहा यंत्री आदेश जैन,उपयंत्री मोना करेरा,अश्वनी पांडेय,जे.पी बघेल,शैलेंद्र दुबे सहित विभागीय लिपिकों की उपस्थिति रही।