कटनी – कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा जिले मे सीमांकन प्रकरणों के निराकरण हेतु अभियान स्वरूप कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार 5 नवंबर की स्थिति में जिले की 9 तहसीलों के 31 न्यायालों में पंजीकृत कुल 8 हजार 228 सीमांकन प्रकरणों में से विगत दिवस तक 7320 सीमांकन प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है तथा 908 सीमांकन प्रकरण निराकरण हेतु शेष है। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को शेष प्रकरणों का शीध्र निराकरण करनें के निर्देश दिए है।
सीमांकन मामलों के निपटारे के नजरिए से ढीमरखेड़ा तहसील जिले में अग्रणी है।
*तहसील ढीमरखेड़ा अव्वल*
सीमांकन प्रकरणों के निराकरण के मामले में जिले की ढीमरखेड़ा तहसील पहले स्थान पर है। यहां मंगवार 5 नवंबर तक पंजीकृत 1190 मामलों में से 1015 सीमांकन मामले निपटाए जा चुके हैं। वहीं कटनी नगर तहसील 1108 पंजीकृत मामलों में से 1012 सीमांकन मामलों का निपटारा कर दूसरे स्थान है। जबकि विजयराघवगढ़ तहसील द्वारा तीसरे स्थान पर रहकर पंजीकृत कुल 1180 सीमांकन मामलों मे से 1010 सीमांकन मामलों का निराकरण किया गया है।
सीमांकन प्रकरणों के निपटारे के मामले में रीठी तहसील पंजीकृत 975 मामलों में से 872 मामलों का निपटारा कर चौथे स्थान पर है। इसी प्रकार स्लीमनाबाद तहसील द्वारा पांचवे पायदान पर रहकर अब तक कुल पंजीकृत 886 मामलों में से 753 सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण किया गया है। छठवे स्थान पर बहोरीबंद तहसील द्वारा 788 मामलों में से 732 मामलों, बड़वारा तहसील द्वारा सीमांकन के 779 ममलो में से 716 मामलों, तहसील बरही द्वारा सीमांकन के पंजीकृत 698 मामलों में से 656 मामलों, तथा कटनी तहसील द्वारा 654 पंजीकृत मामलों में से 554 मामलों का निराकरण अब तक किया जा चुका है। कलेक्टर श्री यादव ने राजस्व अधिकारियों को सीमांकन प्रकरणों के निराकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh
Dr Mohan Yadav
Uday Pratap Singh
#JansamparkMP
#katni