रिपोर्टर संतोष चौबे
सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था के सुचारू रूप से क्रियान्वयन तथा समस्त पात्र परिवारों को समय पर खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रति माह की भांति नवम्बर माह में भी 4, 5 एवं 6 तारीख को शासकीय उचित मूल्य दुकानों में अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। अन्न उत्सव में जिले की समस्त 428 उचित मूल्य दुकान पर नोडल अधिकारी की उपस्थिति में राशन का वितरण होगा।
इस संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित खाद्य एवं सहकारिता व अन्य विभाग के अधिकारियों को खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की विशेष निगरानी रखकर सभी पात्र परिवारों को उक्त निर्धारित तिथि में शत प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा जिले के सभी पात्र परिवारों से भी अपील की गई है कि निर्धारित तिथि पर नजदीकी उचित मूल्य दुकान में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर खाद्यान्न सामग्री प्राप्त करें। उचित मूल्य दुकान संचालक और सहकारी समिति, संस्था के अधिकारी-कर्मचारियों को भी दुकान बंद पाए जाने अथवा खाद्यान्न वितरण नहीं होने या किसी अन्य अनियमितता पर कड़ी कार्यवाही के संबंध में सचेत किया गया है।