अब दिव्यांगता या उम्र नहीं है बाधा, कर लो पूरा मतदान का वादा
सीनियर मतदाताओं के लिये सारिका द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम
कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी की पहल पर जागरूकता कार्यक्रम
85 साल से अधिक के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से दिव्यांग अगर चाहें तो घर से मतदान कर सकते हैं। पोस्टल बैलेट के इस विकल्प को चुनने के लिये उन्हें अपने बीएलओ के माध्यम से आवश्यक फार्म भर कर सहमति देना होगा । यह जानकारी स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने रेहटी में आयोजित स्वीप गतिविधि के अंतर्गत दी । सारिका ने बताया कि वे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुखवीर सिंह के निर्देशन में तथा सीहोर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं भैरूंदा एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी की पहल पर पपेट शो, गीतों एवं नृत्य के माध्यम से आमलोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित कर रही हैं ।
सारिका ने जानकारी दी कि घर पर ही मतदान करने को इच्छुक पात्र मतदाताओं को 13 नवम्बर के मतदान के पहले ही घर पर मतदान दल आकर गोपनीयता के साथ मतदान करायेगा । घर पर ही मतदान केंद्र का माहौल क्रियेट किया जायेगा । अगर ये मतदाता 13 नवम्बर को अपने मतदान केंद्र पर ही जाकर मतदान करना चाहते हैं तो व्हीलचेयर , रैंप , वालेंटियर आदि सुविधायें मतदान केंद्र पर रहेंगी ।
सारिका ने बताया कि बुदनी उपचुनाव में प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने से दो मतदान मशीन जिसे बैलेट यूनिट कहते हैं मतदान बूथ में होंगी । दो मशीन में से किसी एक मशीन में आपके पसंद के अनुसान आपको वोट देना होगा । दो मशीन का अनुभव अनेक लोगों के लिये नया होगा । इसके लिये आप पहले से मानसिक रूप से तैयार रहें ।
तो दीपोत्सव के बाद कर लें मतदानउत्सव की तैयारी ।
– सारिका घारू @GharuSarika