वीरेन्द्र प्रभाकर-उमरिया-
विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र पतौर एवं खितौली कोर के जंगल मे चार जंगली हाथियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला सामने आया है इसके साथ ही 5 जंगली हाथियों का स्वास्थ्य खराब है। मामले की सूचना के बाद पार्क प्रबंधन के साथ वन्य जीव चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है। डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रकाश कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि 29 अक्टूबर को दोपहर में करीब 2 बजे के आसपास नियमित गश्त के दौरान बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने परिक्षेत्र पतौर एवं खितौली कोर के सलखनिया बीट के RF 384 में 2 और PF 183 में क्रमशः 2 जंगली हाथी कुल 4 जंगली हाथियों को मृत पाया। इस घटना की सूचना देने के बाद, टीमों के साथ आसपास के क्षेत्र की तलाशी ली गई और 5 और जंगली हाथी अस्वस्थ हालत में जमीन पर पड़े हुए पाए गए। इस झुंड में 13 हाथी पाए गए, जिनमें से 4 की मृत्यु हो गई जिनमे एक नर एवं 3 मादा है वहीं 5 जंगली हाथियों का स्वास्थ्य खराब हैं इसके साथ 4 जंगली हाथी स्वस्थ पाए गए। सभी संभावनाओं की तलाश में पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है। बांधवगढ़ के वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारियों और वन्यजीव चिकित्सा संस्थान और स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ जबलपुर की मेडिकल टीम जंगली हाथियों का उचित तरीकों से इलाज कर रही है। आगे की जांच के लिए एक एसटीएसएफ जबलपुर और भोपाल की टीम भी मौके पर पहुंच रही है। इसके साथ ही पार्क प्रबंधन और पशु चिकित्सक, भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के विशेषज्ञों से भी नियमित मार्गदर्शन ले रहे हैं। वर्तमान में मुख्य ध्यान अस्वस्थ हाथियों के इलाज और उन्हें खतरे से उबारने पर है। हाथियो की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम और गहन जांच और इलाके की कॉम्बिंग के बाद मौत का वास्तविक कारण पता चल चलेगा।