कटनी – विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन में आयुर्वेद दिवस धन्वंतरी जयंती का आयोजन वृहद स्तर पर दि 29 अक्टूबर-2024 को जिला आयुष कार्यालय कटनी एवं जिले के अंतर्गत संचालित समस्त आयुष औषधालयों में किया जायेगा।
इसके अलावा आयुष्मान आरोग्य मंदिर संस्थाओं में निःशुल्क ष्वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचारष् थीम पर आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आयुर्वेद आहार विहार, दिनचर्या, ऋतु चर्या, विभिन्न योगाभ्यास के माध्यम से बच्चों एवं वद्धजनों को स्वास्थ्य जीवन शैली विकास के संबंध में सदवृत्य, आचार रसायन, मेध्य रसायन के महत्व को बताते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कर औषधियों का वितरण किया जावेगा तथा एक जिला एक औषधीय उत्पाद (व्क्व्डच्) योजना अंतर्गत कटनी जिले में ष्अश्वगंधाष् औषधीय पौधे का चयन होने से ष्अश्वगंधाष् औषधि पौधों की उन्नत खेती हेतु कृषकों से विस्तारपूर्वक चर्चा की जावेगी। जिला आयुष अधिकारी कटनी द्वारा आमजनों से अपील की जाती है, कि मंगलवार 29 अक्टूबर-2024 को आयुर्वेद दिवस धन्वंतरी जयंती पर अधिक से अधिक संख्या में
आमजन पहुँच कर आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम का लाभ अवश्य लेवें। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की श्रंखलानुसार दिनांक 27 अक्टूबर-2024 को आयुर्वेद आहार और नवाचार थीम पर जिले में विभिन्न आयुष संस्थाओं द्वारा 225 आमजनों को लाभांवित किया गया।