पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में,
पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में बड़वारा पुलिस
द्वारा मानव जीवन विकास समिति संस्था बिजौरी (मझगंवा) में ‘जिम्मेदार मर्दानगी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया
संक्षिप्त विवरण
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश स्तर पर अभियान चलाया जाकर प्रत्येक जिले
में “जिम्मेदार मर्दानगी” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के विरुद्ध हो
रहै यौन अपराधों के संबंध में जागरुकता पैदा करना एवं महिलाओं के विरुद्द हो रहै यौन अपराधों पर अंकुश लगाने
हेतु थाना स्तर पर गठित ग्राम रक्षा / नगर रक्षा समिति सदस्यों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से जाकरुक करना है।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 24.10.2024 को मानव जीवन विकास
समिति संस्था बिजौरी (मझगंवा) थाना बड़वारा में “जिम्मेदार मर्दानगी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम
में जिला कटनी के समस्त थानों से ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित हुए। ग्राम / नगर रक्षा समिति सदस्यों को
महिलाओं के विरुद्द हो रहे यौन अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देश एवं महिला संबंधी अपराधों के संबंध में जानकारी दी
गई। सभी उपस्थित सदस्यों को ग्राम व नगर में सक्रिय रहकर निष्पक्षता पूर्वक एक जिम्मेदार नागरिक के रुप में कार्य
करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला स्तरीय प्रशिक्षक श्री गुलशन सिंह द्वारा वाचन, पीपीटी
एवं खेल कूद के माध्यम से ग्राम/नगर रक्षा समिति सदस्यों को संपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया ।
संपूर्ण कार्यक्रम श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी, श्री संतोष कुमार
डेहरिया के नेतृत्व में डीएसपी मुख्यालय श्री उमराव सिंह, डीएसबी प्रभारी जिला कटनी निरीक्षक श्री ब्रजभान सिंह,
थाना प्रभारी बड़वारा उप निरी. किशोर कुमार द्विवेदी, आर.661 बृजलाल प्रजापति, मानव जीवन विकास समिति के
प्रभारी श्री निर्भय सिंह की उपस्थिति में संपन्न कराया गया ।