हसेरन विकासखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग की स्थिति नाजुक है यहां खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का समय ना ही खुलने का है ना ही बंद होने का कोई समय है 4:00 के पहले ही कार्यालय बंद हो जाता है तथा खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार भी हफ्ते में दो या तीन दिन ही अपने ऑफिस पहुंच पाते हैं कार्यालय में तैनात राजवीर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लोकल के रहने के नाते यह नौकरी को खिलवाड़ समझते हैं कभी कभार तो 2:00 बजे ही गायब हो जाते हैं तथा खंड शिक्षा अधिकारी स्थानीय होने के नाते राजवीर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को ही सारे अधिकार दिए हुए हैं जब ब्लॉक मुख्यालय के कार्यालय का कोई समय नहीं है तब विद्यालय कहां से समय पर संचालित हो पाएंगे कई बार खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को विद्यालयों के बारे में समय से पहले बंद होने की बात कही गई अधिकारी महोदय ने जांच करने की बात कह कर टाल दिया अधिकारियों की शिथिलता के कारण नव निहाल बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है सरकार की मनसा अनुरूप शिक्षा विभाग काम करने में असफल है ना ही विद्यालयों तथा ब्लॉक मुख्यालय के कार्यालयो की कोई जांच की जाती है इस कारण इन्हें किसी का डर नहीं है कई बार समाचार पत्रों में खबर छपने के बावजूद भी इन पर कोई असर नहीं पड़ा तथा उच्च अधिकारी भी इन पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।