नये आइडिया के साथ निवेश को प्रोत्साहन देने कलेक्टर कार्यालय में स्थापित निवेश प्रोत्साहन केंद्र द्वारा आज मंगलवार को फार्मास्युटिकल सेक्टर पर कॉफी विथ एक्सपर्ट्स का कार्यक्रम आयोजित किया गया। निवेश प्रोत्साहन केंद्र की स्थापना के बाद कॉफी विथ एक्सपर्ट्स के इस छठें कार्यक्रम में उद्यमियों ने फार्मा सेक्टर में निवेश करने में रुचि भी दिखाई। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, जबलपुर केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी, स्थानीय दवा निर्माता, उद्योग संघो के प्रतिनिधि तथा दवा कारोबार से जुड़े व्यवसायी मौजूद थे।
कॉफी विथ एक्सपर्ट्स के इस कार्यक्रम में फार्मा सेक्टर में निवेश करने के इच्छुक व्यक्तियों को सरकार की फार्मा पॉलिसी, निवेश करने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधायें, लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया तथा नियामकों की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई। निवेश के इच्छुक उद्यमियों की शंकाओं का समाधान भी विषय विशेषज्ञों ने किया। दवा बनाने वाली स्थानीय इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में इकाई की स्थापना से लेकर मार्केटिंग तक के अपने अनुभव बताये तथा देश की जरूरतों के साथ विदेशों को दवा निर्यात की उपलब्ध संभावनाओं पर चर्चा की।
बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने जबलपुर में दवा निर्माण के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करते हुये निवेशकों को शासन और प्रशासन की ओर से हर जरूरी सहूलियतें उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि यदि दस से पन्द्रह निवेशक फार्मा सेक्टर में निवेश का प्रस्ताव रखते हैं तो क्लस्टर डेवलपमेंट योजना के तहत अलग से भूमि चिन्हित की जा सकती है। श्री सक्सेना ने कार्यक्रम में को-ऑपरेटिव सेक्टर में दवा निर्माण कंपनी गठित कर इकाई स्थापना की संभावनाओं को तलाशने का सुझाव भी फार्मा सेक्टर में निवेश के इच्छुक उद्यमियों को दिया। उन्होंने कहा कि इससे कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां की उपलब्धता आसान हो सकेगी और नागरिकों का भरोसा भी दवा निर्माताओं पर बढ़ेगा।
कलेक्टर श्री सक्सेना में कार्यक्रम में स्थानीय दवा निर्माताओं से इकाई के संचालन में शासन से मिल रही मदद और कठिनाइयों की जानकारी भी ली। दवा निर्माताओं ने बताया कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद जबलपुर में मेडिकल डिस्पोजेबल्स और जेनरिक मेडिसिन के निर्माण की अच्छी संभावनाएं हैं। सरकार की नीतियां भी इसमें बड़ी मददगार हैं। इस सेक्टर में निवेश करने पर सरकार से तमाम सुविधायें और रिबेट समय पर निवेशकों को प्राप्त होती हैं।