रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम।अपने आठवीं वर्ष में आयोजित की जा रही श्रीरामचरितमानस की बृहद इनामी प्रतियोगिता मानस चैंपियंस लीग 2024 के पुरस्कार वितरण का समारोह रविवार शाम नर्मदापुरम में एवं सुबह इटारसी में भव्य आयोजन के माध्यम संपन्न हुआ । इटारसी में हुए आयोजन में प्रात लगभग 80 से अधिक विजेताओं ने अपने पुरस्कार प्राप्त किए । इस वर्ष लगभग ढाई से 3000 के बीच बच्चों ने इटारसी एवं आसपास के गांव से प्रतियोगिता में प्रश्न पत्र भरकर जमा कर आए थे जिनमें से चुनिंदा ने साक्षात्कार के बाद पुरस्कार प्राप्त किया। ऐसे लगभग 80 छात्रों को पत्रकार भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरण शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कथाकार साध्वी रंजनादेवी भोपाल ने बच्चों को साधुवाद दिया और उन्हें समाज में गंगा की तरह समाज को पवित्र करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पंकज चौरे नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी ने आयोजन कर्ताओं को बधाई दी और सभी विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए डॉ वैभव शर्मा ने बताया कि इटारसी का आयोजन निरंतर भव्य स्वरूप में जाता जा रहा है। हर साल यहां दोगुने छात्र प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं।
नर्मदापुरम में शाम को तिलक भवन में कार्यक्रम में पुरुस्कार वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ सीतासरन शर्मा, अध्यक्षता निरंजनी अखाड़े की साध्वी रंजना देवी, विशिष्ट अतिथि एसपीएम चीफ जीएम वेंकटेश शर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, मानस चैंपियंस लीग के समंवयक डॉ वैभव शर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन सन्तोष व्यास ने किया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि मानस विशेषता तुलसीदासजी ने कही है की एहि महँ रघुपति नाम उदारा। हिम्।लोग तो गिलहरी हैं मानस अकेला ऐसा ग्रन्थ है जो 500 सालो से गाया और पढ़ा जा रहा है। एसपीएम मुख्य महाप्रबंधक वेंकटेश शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे ने इस आयोजन को ग्रामीण क्षेत्रो में ले जाके और बढ़ाने की बात कही।